RTO Lucknow : सड़क सुरक्षा पखवाडा: सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को दिखाई गई हरी झण्डी

मुख्य सचिव के निर्देश द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में ’’सड़क सुरक्षा पखवाडा’’ दिनांक 17-07-2023 से 31-07-2023 तक मनाए जाने का निर्देश दिए गए है।

उक्त दिए गए निर्देशो के अनुपालन में परिवहन विभाग लखनऊ की ओर से दिनांक 17-07-2023 से 31-07-2023 तक मनाये जा रहेे सड़क सुरक्षा पखवाडा के उद्घाटन दिवस दिनांक 17-07-2023 को जनपद के एल्डिको उद्यान स्थित, पायनियर मान्टेसरी इण्टर कालेज में मुख्य अतिथि श्याम किशोर तिवारी, सहायक निदेशक, बेसिक शिक्षा द्वारा सड़क सुरक्षा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।

उक्त कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता विषय पर नृत्य व गायन के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देते हुये सडक सुरक्षा के महत्व को समझाया गया। इसके साथ ही उक्त कार्यक्रम में गुड सेमेरिटन के रूप सराहनीय कार्य करने वाले दो व्यक्तियों को मुमेन्टो व अंगवस्त्रम् देकर सम्मानित किया गया। 15 महिला सफ़ाई कर्मचारियों को उनके विशिष्ट सामाजिक योगदान हेतु पुष्पगुच्छ,अंग्वस्त्रम तथा हेलमेट भेट कर विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। सम्भागीय परिवहन अधिकारी आर0पी0 द्विवेदी व संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), संदीप कुमार पंकज द्वारा कार्याक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथि व छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलायी गयी तथा सडक सुरक्षा के नियमों को मानने की अपील भी की गयी।

इस अवसर पर परिवहन विभाग की ओर से आर0पी0 द्विवेदी संभागीय परिवहन अधिकारी लखनऊ, संदीप कुमार पंकज संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) लखनऊ, अखिलेश कुमार द्विवेदी सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) लखनऊ, श्रीमती आभा त्रिपाठी यात्रीकर अधिकारी लखनऊ तथा लोक निर्माण विभाग से चाॅदनी सेठ, विद्यालय प्रबन्धक बृजेन्द्र सिंह, विद्यालय प्रिसिंपल शर्मिला सिंह तथा हीरो मोटर कार्प से पंकज तथा स्वयं सेवी संस्था सृजन फाउडेशन से अमित कुमार सहित अन्य कर्मचारी व विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं से जुडे प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इसके साथ ही आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी एवं यात्री/मालकर अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों से सम्बन्धित पैंफ्लेट व हैंडबिल वितरित किए।

इसके अतिरिक्त सड़क सुरक्षा पखवाडा के द्वितीय दिवस दिनांक 18-07-2023 को सभी बस/ट्रक/आटों/ई-रिक्शा एवं टैक्सी चालकों एवं यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन।

Related Articles

Back to top button
btnimage