प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्माणाधीन परियोजनाओं हेतु 2891.815 लाख रूपये मंजूर

लखनऊ 16 फरवरी, 2024
प्रदेश सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 में प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पूर्ववर्ती एम.एस.डी.पी.) के अन्तर्गत विभिन्न जनपदों में निर्माणाधीन परियोजनाओं हेतु कुल 2891.815 लाख रूपये मंजूर किये है। यह धनराशि प्राथमिकता पर पूर्ण की जाने वाली परियोजनाओं हेतु मंजूर की गयी है।
अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विभाग ने इस सम्बन्ध में आवश्यक आदेश जारी कर दिये है। आदेशानुसार जनपद बदाँयू में राजकीय पालीटेक्नीक में बालक एवं बालिका हेतु 2-टाइप 04 आवास लेक्चर हाल के निर्माण कार्य हेतु 153 लाख रूपये, जनपद गोण्डा के इटियाथोक में कामन सर्विस सेण्टर के निर्माण कार्य हेतु 42 लाख रूपये, मुजेहना में कामन सर्विस सेन्टर के निर्माण कार्य हेतु 42 लाख रूपये, जनपद बहराइच के विकासखण्ड रिसिया में कामन सर्विस सेन्टर के निर्माण कार्य हेतु 42 लाख रूपये, जनपद गौतमबुद्धनगर में महिला डिग्री कालेज के निर्माण कार्य हेतु 471 लाख रूपये तथा जनपद प्रतापगढ़ में राजकीय डिग्री कालेज के निर्माण कार्य हेतु 471 लाख रूपये मंजूर किये गये है।
इसी प्रकार जनपद बाराबंकी के विकास खण्ड नबाबगंज में राजकीय इण्टर कॉलेज के पुनर्निर्माण कार्य हेतु 269.970 लाख रूपये, जनपद सन्तरविदास नगर की नगर पालिका परिषद भदोही में 100 बेडेड बालिका आवास के निर्माण कार्य हेतु 145.735 लाख रूपये तथा भदोही के ज्ञानपुर के चकसुन्दर में पाइप पेयजल योजना हेतु 57.450 लाख रूपये, जनपद बस्ती के विकास खण्ड रामनगर में राजकीय आई.टी.आई. के भवन निर्माण कार्य हेतु 379.50 लाख रूपये, जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर के भाग्यकला में पाइप पेयजल योजना हेतु 124.760 तथा तुलसीपुर के रेहरा में पाइप पेयजल योजना हेतु 176.800 लाख रूपये, जनपद सिद्धार्थनगर के इटावा में राजकीय पालीटेक्निक के निर्माण कार्य हेतु 376.650 लाख रूपये, जनपद सुल्तानपुर के विकासखण्ड दुबेपुर में सद्भाव मण्डप के निर्माण कार्य हेतु 70.200 लाख रूपये तथा जनपद रायबरेली के घोषियाना में सद्भाव मण्डप के निर्माण कार्य हेतु 70.200 लाख रूपये मंजूर किये गये है।