निर्मल प्रसाद ने लखनऊ RTO और इंस्पेक्शन एवं सर्टिफिकेशन सेन्टर का किया औचक निरीक्षण
परिवहन मंत्री के निर्देशों के अनुपालन में अपर परिवहन आयुक्त ने संभागीय परिवहन कार्यालय एव इंस्पेक्शन एवं सर्टिफिकेशन सेन्टर का औचक निरीक्षण किया
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देशों के अनुपालन में आज अपर परिवहन आयुक्त/ उप परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद ने इंस्पेक्शन एवं सर्टिफिकेशन सेन्टर, लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर तैनात एवं कार्यरत एजेंसी मे. हरी फिलिंग सेंटर के सेंटर हेड एवं उनके तकनीकी और अन्य स्टाफ़ की उपस्थिति की जांच की।
अपर परिवहन आयुक्त के निरीक्षण में सेंटर के एमडी, संभागीय निरीक्षक प्राविधिक विष्णु कुमार सहित सभी उपस्थित पाये गये। उन्होंने निर्देश दिए कि सेंटर पर आने वाले वाहन स्वामियों या उनके प्रतिनिधियों के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए एवं उनके कार्य समय अंतर्गत और नियमों के अनुसार पूर्ण करने में अपना पूरा सहयोग करें।
निरीक्षण के दौरान जून 2023 माह में कितने वाहनों का निरीक्षण किया गया? कितने वाहन फ़िट पाये गये? कितने वाहन अनफ़िट पाये गये? जिसका विवरण निम्न्वत है। उन्होंने बताया कि फ़िट – अनफ़िट वाहनों का अनुपात पहले की तुलना में उचित पाया गया।
1 जून से 3 जून तक फिटनेस सेंटर पर आए 207 वाहनों में से 193 वाहन फिट पाए गए जबकि 14 वाहन अनफिट पाए गए।
अपर परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिए कि सेंटर के भीतर एवं परिसर के आस-पास दलाल अथवा बिचौलियों की सक्रियता पर पूर्ण अंकुश लगाया जाना सुनिश्चित करें।
तत्पश्चात अपर परिवहन आयुक्त ने संभागीय परिवहन कार्यालय लखनऊ का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने स्टाफ की उपस्थिति रजिस्टर की जांच की और अनुपस्थित पाए जाने वालों के खिलाफ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने कार्यालय परिसर में निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि नियमों के अधीन रहकर आने वाले वाहन स्वामियों का कार्य करें एवं उन्हें उचित सम्मान भी दें।स्टाफ को निर्देश दिए कि अपनी-अपनी सीट पर दिए गए कार्य को लक्ष्य के अनुरूप करें। उन्होंने कहा कि अगले निरीक्षण में, दिए गए लक्ष्य के अनुरूप कार्य न करने वाले स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ-साथ अच्छा कार्य करने वालों को और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।