Lok Sabha Results Updates: काशी से पीएम मोदी चल रहे हैं पीछे

Lok Sabha Chunav Results LIVE Updates : नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे या कहानी में ट्विस्ट आएगा. वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए ने 272 का जादुई आंकड़ा पार कर लिया है वहीं INDIA गठबंधन भी 180 सीटों से आगे चल रहा है. शुरुआती रुझानों में  पीएम मोदी वाराणसी सीट से पीछे चल रहे हैं तो वहीं राहुल गांधी भी वायनाड और रायबरेली सीट से आगे चल रहे हैं. मंडी सीट से कंगना रनौत आगे चल रही है. डिंपल यादव मैनपुरी सीट से आगे चल रही हैं. चुनावी नतीजों के बीच भारतीय शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गए हैं. सेंसेक्स 1600 अंक से ज्यादा और निफ्टी 500 अंक टूटा.

मैनपुरी से डिंपल यादव और अमेठी सीट से स्मृति पीछे चल रही हैं. मेरठ सीट से अरुण गोविल भी पीछे चल रहे हैं. कैसरगंज से बीजेपी के बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण आगे चल रहे हैं.

ज़्यादातर एग्ज़िट पोल्स ने लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने का अनुमान जताया है. एग्ज़िट पोल के मुताबिक-इस चुनाव में दक्षिण के द्वार भी बीजेपी के लिए खुल रहे हैं.  NDTV पोल ऑफ़ पोल्स के मुताबिक- इस बार एनडीए को 365 और विपक्ष को 146 सीटें मिल सकती है. हिन्दी पट्टी के राज्य उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली में भाजपा को एकतरफा बढ़त का अनुमान जताया गया है. एग्ज़िट पोल के मुताबिक- इन राज्यों की 90% (Chunav Results) से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है. अगर एग्ज़िट पोल्स सही साबित हुए तो प्रधानमंत्री मोदी, जवाहर लाल नेहरू के बाद पहले ऐसे प्रधानमंत्री हो सकते हैं, जिन्होंने लगातार तीसरा चुनाव जीता है.

लोकसभा चुनाव 2024 में कई रिकॉर्ड बने.चुनाव आयोग के मुताबिक- इस बार का लोकसभा चुनाव एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, जिसमें 64 करोड़ 20 लाख से ज़्यादा मतदाताओं ने वोट देने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 31 करोड़ 20 लाख महिलाएं शामिल हैं. इस दौरान जम्मू-कश्मीर में बीते चार दशक में सबसे ज़्यादा मतदान हुआ. कश्मीर घाटी में ही 51.05 फ़ीसदी मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के दौरान क़रीब 10 हज़ार करोड़ रुपए कैश, ड्रग्स, शराब पकड़ी गई…जबकि 2019 में पकड़ी गई सामग्री की कीमत करीब 3500 करोड़ थी.

Related Articles

Back to top button
btnimage