LDA टेंडर घोटाला: रिटायरमेंट से पहले अभियंता ए.के सिंह टेंडर में कर रहा झोल, मोटी रकम से भर रहा अपनी जेब
राजधानी लखनऊ में एक बार फिर लखनऊ विकास प्राधिकरण के भ्रष्ट अभियंता ए.के सिंह ने सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा दिया है लेकिन उच्च अधिकारियों से मैनेजमेंट करके सब संभव कर दिया है। ऐसे भ्रष्ट अभियंता पर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी नजर नहीं पड़ती है। क्योंकि ऊपर बैठे इनके भ्रष्ट आका भी इनका खूब सहयोग करते हैं।
आपने एलडीए के होनहार AK Singh Chief Engineer का नाम तो सुना ही होगा। क्योंकि एलडीए में कोई टेंडर निकले और घोटाला न हो यह तो संभव नहीं है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के मुख्य अभियंता ने एक बार फिर ठेकेदारों से मैनेजमेंट किया है जिसका प्रमाण नीचे उपलब्ध है। मुख्य अभियंता ने सरकार/विभाग को लगभग 50 से 70 लाख रुपए के राजस्व का नुकसान करके अपनी जेब भरी है और उच्च अधिकारी अपनी आंखों पर काली पट्टी बांधकर बैठे हैं।
मुख्य अभियंता ने सेक्टर जे, बसंतकुंज योजना में बनने वाली सड़क को लेकर टेंडर प्रक्रिया शुरू की। जिसमें ठेकेदारों द्वारा टेंडर में प्रतिभाग किए बिना ही एक कंपनी को टेंडर थमा दिया। जिससे सरकार को भारी नुकसान हुआ और मुख्य अभियंता को लगभग 50 से 70 लाख रुपए का फायदा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक मानकों को पूरा करते हुए पहले जिस कंपनी को टेंडर मिल रहा था उससे सरकार को काफी लाभ होता। लेकिन मुख्य अभियंता ए.के सिंह की क्रूर दृष्टि से टेंडर दूसरी कंपनी को दिया गया। जिससे सरकार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और जिसकी भरपारी मुख्य अभियंता को करनी चाहिए।
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति को भी ऐसे भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेब में रखते हैं।