एलडीए ने आशियाना में मानचित्र के विपरीत बने के0के0 शाॅपिंग काॅम्पलेक्स को किया सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने की कार्यवाही
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बुधवार को प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने आशियाना के भदरूख क्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान बिल्डर द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्मित किये गये के0के0 शाॅपिंग काॅम्पलेक्स को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि छितेश्वर/हितेश्वर तिवारी द्वारा आशियाना के सेक्टर-एल में भूमि खसरा संख्या-159क, खजाना मार्केट चौराहे पर प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत सेटबैक को कवर्ड करते हुए के0के0 काॅम्पलेक्स नाम से व्यावसायिक बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त प्रकरण में प्राधिकरण के विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे, जिसके विरूद्ध विपक्षी ने शासन में पुनरीक्षण वाद दाखिल कर रखा है। वर्तमान में प्रवर्तन टीम द्वारा स्थल निरीक्षण किये जाने पर पाया गया कि बिल्डर द्वारा परिसर में चोरी-छिपे निर्माण/फिनिशिंग का कार्य कराया जा रहा है। जिस पर बिल्डिंग को सील किये जाने के आदेश पारित किये गये थे।
इसके अनुपालन में बुधवार को सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता प्रमोद कुमार पाण्डेय द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से शाॅपिंग काॅम्पलेक्स को सील करते हुए पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।