एलडीए ने काकोरी में चलाया अभियान, दो अवैध व्यावसायिक निर्माण सील
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ लगतार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को प्रवर्तन दस्ते ने काकोरी में अभियान चलाया। इस दौरान अवैध तरीके से बनाये जा रहे दो व्यावसायिक काॅम्पलेक्स को सील किया गया।
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि सुमबारी व अन्य द्वारा काकोरी के ग्राम-सकरा में घुरघुरी तालाब से कठिंगरा मार्ग पर लगभग 2000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बेसमेंट में 06 दुकानें व अपर ग्राउंड फ्लोर पर 06 दुकानों का निर्माण कराया गया था। इसके अलावा विष्णु कुमार व अन्य द्वारा ग्राम-सकरा में लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर भूतल पर 09 दुकानें व प्रथम तल पर 09 दुकानों का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन दोनों अवैध निर्माणों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे।
जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय शुक्ला द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से दोनों व्यावसायिक निर्माणों को सील कर दिया गया।