एलडीए: अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर, डुप्लेक्स भवन, दुकान व व्यवसायिक निर्माण सील

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई किये जाने के निर्देशों के क्रम में शुक्रवार को शहर भर में वृहद स्तर पर अभियान चलाया गया। इस दौरान एक अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी, जबकि 34 डुप्लेक्स भवनों, दुकानों व निर्माणाधीन व्यवसायिक कॉम्पलेक्सों को सील किया गया।

प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि डॉ0 सी0जी0 अग्रवाल व अन्य द्वारा पिकनिक स्पॉट रोड पर स्कार्पियो क्लब के पास गढ़ी चौराहे पर लगभग 04 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा था। प्राधिकरण से बिना तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता एन0एन0 चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंता संजय मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से प्लाटिंग स्थल पर निर्मित की गयी सड़क, बाउन्ड्रीवॉल, नाली, खम्भों, गेट व साइट ऑफिस आदि को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।


इसके अतिरिक्त सुधीर सिंह व अन्य द्वारा जानकीपुरम में नहर रोड पर लगभग 02 बीघा जमीन पर 34 डुप्लेक्स भवनों एवं 06 दुकानों का निर्माण कराया गया था। वहीं, दिलीप सिंह व अन्य द्वारा नहर रोड पर शुक्ला चौराहे के पास लगभग 400 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बेसमेंट समेत तीन मंजिला कॉम्पलेक्स का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह मनोहर कुमार व अन्य द्वारा जानकीपुरम के गुड़ियनपुरवा में लगभग 800 वर्गफिट के भूखण्ड पर व्यवसायिक उपयोग हेतु लोअर ग्राउंड एवं अपर ग्राउंड समेत प्रथम तल का निर्माण कराया जा रहा था। उक्त प्रकरणों में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में प्रवर्तन जोन-5 की टीम द्वारा प्रश्नगत स्थलों को सील कर दिया गया।

प्रवर्तन जोन-2 : चार व्यवसायिक निर्माणों को सील किया गया
प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि राम आधार साहू व अन्य द्वारा माढ़रमऊ कला, खुर्दही बाजार के पास लगभग 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना स्वीकृत मानचित्र के व्यवसायिक उपयोग हेतु लोअर ग्राउंड व अपर ग्राउंड फ्लोर आदि का निर्माण कराया जा रहा था। वहीं, ईश्वर सिंह द्वारा साउथ सिटी में भारत पेट्रोल पम्प के पास लगभग 3000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर बिना प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बेसमेंट आदि का निर्माण कराया जा रहा था।


इसके अलावा मेसर्स अभिष्ट डेवलपर्स एंड बिल्डर्स प्रा0लि0 द्वारा सुशांत गोल्फ सिटी के सेलीब्रेटी मिडोज के टावर-ए और टावर-बी में स्वीकृत मानचित्र के विपरीत ग्रीन बेल्ट के लिए आरक्षित जमीन पर पम्प हाउस का निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह डॉ0 विजय कुमार दुबे व अन्य द्वारा पी0जी0आई0 थानाक्षेत्र के हैवतमऊ मवैया के सरस्वतीपुरम में लगभग 371.97 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर स्वीकृत मानचित्र के विपरीत अवैध निर्माण कराया जा रहा था। उक्त चारों प्रकरण में विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता वाई0पी0 सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता उस्मान अली व नागेन्द्र मिश्रा द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया।

सड़क घेरकर कराये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया
प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी अरूण कुमार सिंह ने बताया कि आलमबाग थानाक्षेत्र के अंतर्गत कनौरा हरचन्दपुर से श्रम विहार को जाने वाली रोड पर ब्राइट पब्लिक स्कूल, गढ़ी के मालिक मनीष रावत, अमित रावत व हरदादीन द्वारा सड़क को घेरकर बाउंड्रीवॉल व आर0सी0सी0 कॉलम की कॉस्टिंग का कार्य कराया जा रहा था। जिसके खिलाफ उपाध्यक्ष महोदय द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिये गये थे। इसके अनुपालन में सहायक अभियंता मोहन यादव के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व भानु प्रताप वर्मा द्वारा स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से स्कूल प्रबंधन द्वारा सड़क पर कराये गये अवैध अतिक्रमण को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया।

अवैध रूप से बनायी जा रही दुकानों को सील किया गया
प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि कंचन श्रीवास्तव, मुदित कुमार गुप्ता व महेश कुमार गुप्ता द्वारा गोमती नगर विस्तार के गायत्रीपुरम में पूर्व निर्मित पिलिंथ लेवल से ऊपर चार दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा था। जिसके विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। इसके अनुपालन में आज सहायक अभियंता अवधेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अभियंता राजीव कुमार श्रीवास्तव व सत्यवीर द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माण को सील कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
btnimage