#UPSRTC के सभागार में दो दिवसीय साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ
लखनऊ 21 सितम्बर, 2023
परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में आज प्रातः 11ः00 बजे परिवहन निगम के सभागार में परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक मासूम अली सरवर, अपर प्रबन्ध निदेशक अन्नपूर्णा गर्ग की उपस्थिति में साइबर सुरक्षा विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में निगम मुख्यालय के सभी अधिकारीगणों एवं क्षेत्रों में तैनात अधिकारियों द्वारा भी वीसी के माध्यम से प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में राहुल मिश्रा, साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर खतरों एवं उनके विभिन्न प्रकार से कारित होनें से अवगत कराया गया।
यह जानकारी जीएम आई0टी0 यजुवेद्र ने दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वारा साइबर सिक्योरिटी फन्डामेन्टल्स, आई.टी. एक्ट, एडवांस थ्रीट डिटेक्शन टेक्निक्श, साइबर हाइजिनन एण्ड बेस्ट प्रैक्टिसेस (Cyber Security fundamentals, IT Act, Advanced Threat detection techniques, cyber hygiene and best practices) के विषय पर प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में साइबर क्राइम की विभिन्न केस स्टडीस पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा की गयी एवं विभिन्न प्रकार के मालवेयर, वायरस, ट्रोजन्स, वार्म्स (Malware, Viruses, Trojans Worms) से बचाव के कारणों विषयक प्रशिक्षण दिया गया। ई-मेल के माध्यम से प्राप्त होनें वाले कम्यूनीकेशन्स में Malware इत्यादि से बचाव के तरीके भी इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों को बताये गये।
जी0एम0 आई.टी. ने बताया कि कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न प्रतिभागियों की प्रेच्छाओं को मुख्य वक्ता द्वारा उत्तरित किया गया। साइबर सुरक्षा के इस कार्यक्रम को प्रतिभागी अधिकारियों द्वारा सराहा गया एवं कार्यक्रम से साइबर खतरों से बचाव के तरीके जानकर सभी प्रतिभागी लाभान्वित हुए। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का समापन कल दिनांक 22 सितम्बर, 2023 को किया जायेगा।