अयोध्या में मजेदार रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग

अयोध्या।
भेलसर के मजेदार रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग को बुझाने में हांफ रहा है रुदौली फायर ब्रिगेड। भीषण आग नहीं हो रही कंट्रोल। सोहावल तथा अयोध्या की भी फायर ब्रिगेड रुदौली के लिए रवाना। आग लगने का कारण जानकार मान रहे हैं गैस सिलेंडर व शॉर्ट सर्किट। रुदौली के आला अधिकारी भी आग बुझाने में जुटे।