लखनऊ-उन्नाव सीमा पर सई नदी पर पूर्व निर्मित सेतु के क्षतिग्रस्त होने के कारण डायवर्जन
लखनऊ-उन्नाव सीमा पर सई नदी पर पूर्व निर्मित सेतु के क्षतिग्रस्त होने के कारण भारी वाहनों का डायवर्जन कर दिया गया है। अधिशासी अभियन्ता (निर्माण खण्ड-2, लो०नि०वि० लखनऊ) अनूप मिश्रा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मन्धना गंगा बैराज – शुक्लागंज पुरवा मौराँवा मोहनलालगंज मार्ग (राज्य मार्ग सं0-173) पर लखनऊ-उन्नाव सीमा पर सई नदी पर स्थित सेतु काफी पुराना होने के कारण जीर्ण-शीर्ण अवस्था में आ गया है। यह सेतु दो एवेटमेन्ट एवं चार पियर्स के साथ 5ग्8.50 मी0 स्पान में निर्मित है, जिसमें दो पियर्स में दरारें आ गयी है। इस सेतु से भारी वाहनों का आवागमन हो रहा है यह सेतु भारी वाहनों के आवागमन हेतु सुरक्षित नहीं है। जिससे किसी भी समय अप्रिय घटना घटित होने की सम्भावना है।
अधिशासी अभियन्ता निर्माण खण्ड-2 ने बताया कि सेतु की जर्जर दशा के दृष्टिगत मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों को पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दिया गया है, जिससे किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। इस मार्ग पर चलने वाले भारी वाहनों के डायवर्जन हेतु कानपुर से मोहनलालगंज की तरफ आने वाले समस्त भारी वाहनों को लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित जुनाबगंज से गोसाईंगंज-बनी-मोहान मार्ग (एस0एच0-136) से होते हुए मोहनलालगंज आयेंगे तथा मोहनलालगंज से कानपुर की तरफ जाने वाले भारी वाहन गोसाईंगंज-बनी-मोहान मार्ग (एस0एच0-136) से जुनाबगंज होते हुए लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए आगे जायेगें।