इमरान मसूद के आने से मिलेगी कांग्रेस को मजबूती: अजय राय

पवन खेड़ा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि नमस्कार साथियों। सामने जो आपके बैठे हैं, मेरे साथी अजय राय साहब, मेरे मित्र प्रदीप नरवाल, को-इंचार्ज उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के और जाना-माना चेहरा आपके सामने हैं, इमरान मसूद साहब, उनका हम स्वागत करते हैं। ज्यादा समय नहीं लेते हुए मैं प्रदीप भाई से आग्रह करुंगा कि प्रेस वार्ता की शुरुआत करें।

प्रदीप नरवाल ने कहा कि मैं सबसे पहले पहले स्वागत करता हूं मीडिया के सभी बंधुओं का। साथियों आप लोग जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में किस तरह भारत जोड़ो यात्रा के बाद एक व्यापक माहौल बना और आज उत्तर प्रदेश के लगभग सभी नेता, पूरी जनता ये बात मानती है कि यदि कोई पार्टी उत्तर प्रदेश में विपक्ष का रुप निभा रही है, वो कांग्रेस पार्टी है। तो आज अजय राय जी यहाँ पर हैं, पवन खेड़ा जी और हमारे भाई इमरान मसूद जी यहाँ पर हैं, जो पूर्व में विधायक रहे हैं। तो मैं पश्चिम यूपी का सह प्रभारी होने के नाते इमरान भाई का स्वागत करता हूं और ये सिर्फ एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि किस तरह पूरे उत्तर प्रदेश की जो जनता है और नेता हैं, दोनों ही लोग कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहे हैं और बहुत बड़ी-बड़ी संख्या में कई बड़े नेता भी आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी में आएंगे और आज इमरान भाई यहाँ पर आए हैं, तो मैं बहुत लंबी बात ना रखते हुए उनका स्वागत करते हुए अपनी बात को समाप्त करता हूं।

अजय राय ने कहा कि हमारे मंच पर बैठे हमारे सभी सम्‍मानित नेतागण, पवन खेड़ा, नरवाल साहब, इमरान मसूद जिनकी आज पार्टी में सदस्‍यता हो रही है और यहां उपस्थित सभी मीडिया के साथियों भाईयों और बहनों।

मैं सबसे पहले अपने मजबूत साथी का, भाई का पार्टी में स्वागत करता हूं और निश्चित तौर से ये एक मजबूत व्यक्तित्व के शख्स हैं और लगातार आम जनता की आवाज, आम जनता की बात उठाते रहते हैं, ऐसे व्यक्ति की हम सबको जरूरत थी और वह अपने परिवार में आए हैं, परिवार में इनका स्वागत है।

जैसा अभी हमारे प्रदीप भाई ने कहा कि राहुल की यात्रा के बाद से जो एक माहौल पूरे देश के अंदर बना है और उसका विशेष रूप से उत्तर प्रदेश के अंदर जो एक माहौल बन रहा है पूरे तरीके से, लगातार पूर्व से लेकर पश्चिम, उत्तर से दक्षिण तक बहुत ही मजबूत स्थिति आपके सामने आने वाली है और मैं इतना ही कहूंगा कि आने वाला जो समय है उसमें काफी मजबूत लोग हमारे साथ आने वाले हैं और उसमें हर वर्ग और मैं कहूंगा हर मजबूत जो लीडर हैं वो कांग्रेस की तरफ देख रहा है।

राहुल जी की यात्रा से, प्रियंका जी जो लगातार अपने ओजस्‍वी भाषणों से और ओजस्‍वी सोच से जो पार्टी को आगे लेकर चल रही हैं हम सब लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं, दिन-रात एक किए हुए हैं। कभी न रुकने का है, मैंने यही कहा अपने लोगों से, जहां भी जोन में मीटिंग हुई मैंने कहा कि ये 7 महीना हम लोगों के लिए ये बहुत ही चौलेंजिंग और बहुत मेहनत का कार्य है, उस पर हम लोग आगे बढ़कर काम कर रहे हैं। मैं इमरान मसूद जी का स्‍वागत करता हूं और अभिनंदन करता हूं।

पवन खेड़ा ने कहा कि हमारे वरिष्ठ सहयोगी राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला हमारे बीच में हैं। मैं राजीव शुक्ला जी से भी आग्रह करुंगा कि अपनी बात रखें।

राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस का कारवां बढ़ता चला जा रहा है और आपने देखा होगा कि पहले हिमाचल की जीत, फिर कर्नाटका की जीत, अब हम कम से कम 4 राज्य जीतने जा रहे हैं, जिनमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और राजस्थान शामिल हैं, जो रिपोर्ट जिस तरह की आ रही है। तो पूरे देश में दो -तीन महीने बाद माहौल बदलने वाला है और ऐसे में हम अपने उत्तर प्रदेश में भी संगठन को मजबूत करने के प्रयास कर रहे हैं। उस दिशा में आज इमरान मसूद जी की जॉइनिंग हो रही है, हम उनका स्वागत करते हैं और ये ऐसे पुराने कांग्रेस के साथी हैं। इन्होंने बाहर जाकर भी कहीं कुछ उल्टा-सीधा नहीं बोला है, हमेशा वो बात रही। तो इनका हम स्वागत करते हैं कि घर वापसी है इनकी, अब एकजुट से काम करेंगे।

मैंने इनसे पूछा तो आगे का क्या है, तो बोले कब्र में जाने तक सिर्फ कांग्रेस में ही रहेंगे। तो ये अच्छी बात है, अच्छा जज्बा, अच्छी भावना है, तो हम इसका स्वागत करते हैं और बाकी तो आपको हमारे प्रदेश अध्यक्ष ने सारा विस्तार से बताया और यहाँ प्रदीप नरवाल जी बैठे हैं, वो भी पूरी कोशिश से उत्तर प्रदेश में लगे हैं और रोज संग्राम और संघर्ष है, वो खेड़ा जी करते ही रहते हैं सुबह से। तो इसलिए मुझे लगता है कि अब कांग्रेस का उत्थान शुरु हो गया है, देवभूमि से शुरु हुआ, अब निश्चित रुप से केंद्र में भी हम सत्ता में आएंगे।

इमरान मसूद ने कहा कि आदरणीय पवन खेड़ा जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय अजय राय जी, हमारे वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद बड़े भाई राजीव शुक्ला, भाई प्रदीप नरवाल, मैं सबसे पहले बहन प्रियंका का, राहुल गांधी का, खरगे का, केसी वेणुगोपाल साहब का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे कांग्रेस के अंदर सम्मिलित होने का मौका दिया।

आज के इस हालात में जिस हालात में हमने कांग्रेस को ज्वाइन करने का काम किया, क्योंकि राहुल जी की यात्रा के बाद पूरे देश में एक माहौल बना और मैंने दूसरी पार्टी में रहते हुए भी इस बात को कहा था कि राहुल जी परिवर्तन के वाहक हैं और देश की राजनीति के अंदर परिवर्तन लाने का काम करेंगे और वो असर उसका हिमाचल के और कर्नाटका के चुनाव में दिखाई दिया, जब प्रियंका जी ने जाकर प्रचार किया और प्रचंड बहुमत के साथ दोनों स्टेट में सरकार आई और अब 4 स्टेट में इंशाअल्लाह और आने जा रही है।

अभी राजीव भाई ने मुझसे सुबह ही पूछा था, तो मैंने ये बात बताई थी कि मैंने कार्यकर्ता, जितने लोग हैं, मेरी ताकत हैं, इनकी वजह से ही मैं पार्टी छोड़कर गया था और मैंने मीटिंग बुलाकर अपने सब लोगों को 8-10 हजार आदमी थे, सहारनपुर में पूछा था कि आप लोगों ने जो मेरा पेंडुलम बना दिया, अब आप बताओ मैं क्या करुं। अब आप कह रहे हैं कि मैं कांग्रेस में चला जाऊं। लेकिन मैं चला तो जाऊंगा, लेकिन एक वायदा आपसे लेना चाहता हूं कि अब मेरे साथ आप कोई जुल्म ना करना, क्योंकि अब मैं मानूंगा नहीं और अब ये तय है कि मैं अब अगर कांग्रेस में जाऊंगा तो फिर कब्र तक कांग्रेस के अंदर रहूंगा। तो ये वायदा लेकर ये बात मैंने आपको सुबह बताई थी, तो ये वायदा लेकर हम लोग आए थे। क्योंकि मैं कांग्रेस छोड़कर गया था, तब भी मैं कांग्रेस छोड़कर नहीं जाना चाहता था और राहुल जी का, प्रियंका जी का जो स्नेह मेरे साथ रहा, उसका मैं सदैव ऋणी रहूंगा और मैंने इस बात को बार-बार बताने का भी काम किया, आज कांग्रेस के अंदर सम्मिलित होने पर मैं हृदय की गहराई से फिर धन्यवाद करना चाहता हूं।

खास तौर से मैं प्रियंका जी से भी, क्योंकि अभी तक मेरी मुलाकात नहीं हुई, जिस दिन मुलाकात होगी तो शर्मिंदगी के साथ माफी भी मागूंगा, क्योंकि उनके साथ मैंने गलत किया और शायद उनकी जगह मैं होता तो माफ भी नहीं करता किसी को। बहुत मुश्किल होता है, जब आप किसी पर बहुत यकीन करो और वो बीच में छोड़कर चला जाए। तो इसलिए मैं बहुत-बहुत धन्यवाद, बहुत-बहुत शुक्रिया करता हूं।

एक प्रश्न पर कि इमरान मसूद कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं, लेकिन जब भी कांग्रेस के पुराने साथी पार्टी में शामिल होते हैं उनके पुराने बयानों का जिक्र जरूर होता है, इमरान मसूद जी आज ज्‍वाइन कर रहे हैं तो वही चीजें फिर दोहराई जाएंगी, क्या कहेंगे? श्री पवन खेड़ा ने कहा कि देखिए उनकी नीयत भी फिसल जाए तो चर्चा नहीं होती है, यहां जुबान फिसल जाए तो हो जाते हैं बदनाम, तो अब आप उन लोगों से सवाल करिए जिनकी नीयत फिसली हुई है, जो देश की सत्ता संभाले हुए हैं। जुबान फिसलने वालों को आप बार-बार बदनाम कर देते हैं। यहां देश आहत हो रहा है, त्रस्‍त हो रहा है, परेशान हो रहा है, उन लोगों से जिनकी नीयत फिसली हुई है।

एक अन्य प्रश्न पर कि अभी आपने कहा कि कांग्रेस से मैं कभी नहीं जाऊंगा, यही बात आपने बहुजन समाज पार्टी ज्वाइन करते हुए भी कही थी, क्‍या कहेंगे? इमरान मसूद ने कहा कि गलत बात कह रहे हैं आप, ऐसी बात मत कहिए जो मैंने नहीं कही। जो मैंने नहीं कहा आप मत कहिए, आप गलत बात मत बोलिए।

एक अन्‍य प्रश्‍न पर कि इस बात की गारंटी क्‍या है? श्री मसूद ने कहा कि तुम मुझे जानते हो बहुत अच्‍छे से, ये बात आप नहीं बोल सकते हो। मैं जो बोल रहा हूं उसका वजन है, मैं हवा में नहीं बोलता हूं, मैं जो बोल रहा हूं उसका वजन है। जो मैंने कहा है उसके ऊपर हमेशा कायम रहता हूं। मैंने राहुल जी और प्रियंका जी के लिए जो बोला था उस पर दूसरी पार्टियों में जाने के बाद भी कायम रहा।

एक अन्‍य प्रश्‍न पर कि क्या इस बार सहारनपुर से चुनाव लड़ेंगे आप कांग्रेस के टिकट पर? मसूद ने कहा कि ये निर्णय तो पार्टी का है साहब, इसमें तो मेरा कोई इख्तियार नहीं है।

एक अन्‍य प्रश्‍न पर कि जितने भी लीडर्स हैं सहारनपुर के, जो 2022 में विधान सभा भी लड़े थे, उन लोगों का क्‍या कहना है और जो आपसे रूठे हुए हैं सहारनपुर के आसपास के लोग, उनको किस तरीके से आप मनाएंगे? मसूद ने कहा कि मुझसे कोई रूठता नहीं है और जितने रूठ रहे हैं सब मनाकर के घर आ जाएंगे, आप फिक्र मत करिए कोई नहीं रुकेगा।

एक अन्य प्रश्‍न के उत्तर में अजय राय ने कहा कि ये ऑर्गनाइजेशन की बात आपने पूछी है उसमें कोई दिक्कत नहीं है, वो सारी चीजों को हम लोग ठीक कर लेंगे। जो भी ऐसी बातें आएंगी वो हम लोग निश्चित तौर से परिवार का मामला है हम उसको ठीक कर लेंगे और सबकी सहमति से फैसला है, जो भी उसमें और भी चीजें हैं उसको हम, आपस में परिवारिक मामला है ठीक कर लेंगे।

एक अन्‍य प्रश्‍न पर कि जब आप राहुल गांधी से मिलेंगे तो क्‍या वही शर्मिंदगी से आप राहुल गांधी से मुलाकात करेंगे, जो प्रियंका गांधी के साथ अभी आप दावा कर रहे हैं? मसूद ने कहा कि हां क्‍यों नहीं। जब आदमी को अपने मन में, अपने दिल में नदामत होती है तो यही होता है और जो मैंने कहा है मैं उस पर कायम रहूंगा और डेढ़ साल का दुस्‍वप्‍न था खत्‍म हो गया, अब नई पारी की शुरुआत है, अब नई पारी नए तरीके से करेंगे।

इमरान मसूद के दोबारा से कांग्रेस पार्टी ज्‍वाइन करने को लेकर पूछे एक अन्य प्रश्न के उत्तर में खेड़ा ने कहा कि आपने जो सवाल पूछा वो सवाल नहीं वो तो एक स्‍टेटमेंट है। अब ये कांग्रेस में वापस आए ये इनकी इच्‍छा से आए हैं। तो कोई नाराज हो, कोई न नाराज हो ये कोई सवाल उठता नहीं है, ये जिस पार्टी से आए हैं वो पार्टी हमारे अलायंस का हिस्‍सा तो है नहीं बसपा, तो आप जिस पार्टी के बारे में आप बात कर रहे हैं वो हमारे अलायंस का हिस्‍सा नहीं, क्‍योंकि ये बसपा से आए हैं… सपा को तो वो पहले ही छोड़कर चले गए थे और ओरिजनली तो ये हमारे ही हैं, अनपेड लीव पर गए हुए थे।

एक अन्‍य प्रश्‍न पर कि अभी आपने कहा कि 4 राज्यों में आप जीतेंगे, मिजोरम आप मानकर चल रहे हैं कि कांग्रेस हारेगी क्‍या? राजीव शुक्‍ला ने कहा कि मैंने कहा कम से कम 4 राज्‍यों में जीतेंगे, शब्दों को समझिए न।

एक अन्‍य प्रश्‍न पर कि वेस्टर्न यूपी को लेकर लगातार एक अलग राज्‍य बनाने की मांग उठ रही है, केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा, इमरान मसूद साहब ने भी अपने बयान में कहा था, तो क्‍या कांग्रेस पार्टी इस मांग के साथ है? श्री शुक्ला ने कहा कि बालियान साहब के बयान पर तो उनकी पार्टी जो सरकार में है उसको प्रतिक्रिया देनी चाहिए, वो तो केंद्र में मंत्री हैं। केंद्र का मंत्री अगर कोई बात कह रहा है तो उसका जवाब तो प्रधानमंत्री को देना चाहिए न। मैं तो कह रहा हूं पहले सरकार की राय तो आने दो। ये तो सरकार के केंद्रीय मंत्री हैं, कोई ऐसा तो नहीं एमपी, एमएलए मांग कर रहा है। केंद्र का मंत्री बोल रहा है और प्रधानमंत्री चुप्पी साधे हुए हैं तो पहले वो जवाब दें, विपक्ष का नंबर तो बाद में आएगा न।

इसी को लेकर पूछे एक अन्‍य प्रश्‍न के उत्तर में शुक्‍ला ने कहा कि वही मैं आपको कह रहा हूं कि पहले जब उन्हीं की पार्टी कोई रेस्पॉन्स नहीं दे रही, उनकी सरकार केंद्र में और प्रदेश में भी है।

एक अन्य प्रश्न पर कि जिस विश्वास के साथ आपने कहा कि हम प्रधानमंत्री जी को हराएंगे, बनारस में तो कांग्रेस का कार्यकर्ता है ही नहीं, इस बात में विश्वास किस आधार पर दिखता है? श्री अजय राय ने कहा कि देखिए, कांग्रेस के कार्यकर्ता देश और प्रदेश के हर शहर में हैं, हर जिले में हैं और काशी विश्वनाथ बाबा की नगरी, वहाँ शुरु से कांग्रेस का वह स्थान रहा है, संपूर्णानंद जी, पंडित कमलापति त्रिपाठी, लाल बहादुर शास्त्री सारे बड़े-बड़े लोग हमारे वहाँ रहे हैं। बीच में एक समय आया, इन्होंने थोड़ा झूठ-मूठ बोलकर अपना मामला सेट किया था। अब झूठ की दुकान बंद होने वाली है। कार्यकर्ता हमारे दबाकर हैं, आप चिंता ना करिए, 2024 में इनको पता चल जाएगा।

एक अन्य प्रश्न पर कि अल्पसंख्यक समाज को आप कैसे जोड़ेंगे? इमरान मसूद ने कहा कि साथ में तो राहुल जी लेकर आ गए हैं, मैं कहाँ लाऊंगा, साथ में तो लेकर आ गए हैं। राहुल जी ने भारत जोड़ो यात्रा के बाद जो दिलों को जोड़ने का काम किया, उसका असर पूरे देश के अंदर दिखाई देगा। इस वक्त लोगों के मन में जो राहुल जी की यात्रा है, वो छपी हुई है और उसको आप देखने का काम करेंगे, आने वाले दिनों में सब दिखाई देगा।

एक अन्य प्रश्न पर कि क्या अमेठी में उसी सीट से राहुल गांधी को चुनाव लड़वाने की तैयारी पार्टी कर रही है? अजय राय ने कहा कि आप लगातार अमेठी को देख रहे होंगे और वहाँ की जनमानस, वहाँ के लोग बहुत ही परेशान हैं। आम जनता की आवाज है। राहुल जी लगातार वहाँ से सांसद रहें, गांधी परिवार 40 साल वहाँ से सांसद रहा। हमेशा वहाँ पर बनाने का काम किया, बिगाड़ने का काम नहीं किया। बना-बनाया अस्पताल गरीबों की मदद कर रहा था, आम लोगों की मदद कर रहा था, उसको अनावश्यक रुप से बंद करा दिया सरकार ने और उसका लाइसेंस कैंसल करा दिया। वो तो मैं माननीय उच्च न्यायालय को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनके आदेश से वो आज चल रहा है, गरीब आदमी का इलाज हो रहा है। कांग्रेस ने हमेशा वहाँ बनाने का काम किया है। आम जनता की डिमांड है, क्योंकि राहुल गांधी जी ने कभी जनता से झूठ नहीं बोला, कांग्रेस ने कभी झूठ नहीं बोला। चुनाव के समय क्या कहा, आपने देखा होगा स्टेटमेंट। स्मृति ईरानी जी का, 13 रुपए किलो चीनी मिलेगी आपको, कमल का बटन दबाओ, 13 रुपए किलो चीनी ले लो। ये वोट क्या जनता को बरगलाने के लिए। हम निश्चित तौर से, आम जनता की आवाज है, बंपर वोट से चुनाव जीतेंगे, आम आदमी की आवाज है ये।

एक अन्य प्रश्न पर कि वाराणसी से प्रियंका से भी चुनाव लड़वाने की आपने बात की थी? श्री अजय राय ने कहा कि मैंने मांग नहीं की थी, वहाँ की जनता की आवाज थी, जनता अगर आवाज देगी, वहाँ से चाहेगी तो निश्चित तौर से विचार करेंगे प्रियंका जी के नाम पर।

एक अन्य प्रश्न पर कि 2024 में कितनी सीटों पर आपकी दावेदारी रहेगी? अजय राय ने कहा कि देखिए ऐसा है मैं प्रदेश अध्यक्ष हूं और प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते 80 सीटों पर हम अपनी तैयारी कर रहे हैं। हम 80 सीट पर अपना काम कर रहे हैं और उस पर निर्णय लेना राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है कि गठबंधन में कितनी सीट किसके पास जाएंगी। प्रदेश अध्यक्ष के नाते मैं पूरी 80 सीटों पर पूरी मजबूती से काम कर रहा हूं।   

राजीव शुक्ला ने इसी संदर्भ में कहा कि देखिए, इंडिया गठबंधन बना है और बहुत अच्छी तरीके से उसकी बैठकें हुई हैं और बहुत अच्छा काम चल रहा है। विपक्षी एकता हमें काफी मजबूत नजर आ रही है, इसलिए सीट शेयरिंग है, इसका काम चुनाव जब नजदीक आएंगे, तब शुरु होगा। तो ये काम आला कमान पर छोड़ा जाता है, आला कमान बाकी जो इंडिया गठबंधन के लोग हैं, उनसे विचार विमर्श करके सीट तय करेगा। पार्टी अपना काम हर जगह करती रहती है क्योंकि पार्टी को संगठन पूरे प्रदेश में खड़ा करना होता है, पूरे देश में खड़ा करना होता है। तो अपना संगठन खड़ा करने का काम करते रहेंगे, बाकी सीटों का चयन पार्टी हाईकमान बाकी दलों के साथ, जो इंडिया गठबंधन है, मिलकर करेगी।

Related Articles

Back to top button
btnimage