ब्रजेश पाठक ने सोशल मीडिया लोकसभा वॉलंटियर्स सम्मेलन में प्रत्याशी राजरानी रावत को विजय दिलाने की अपील की
बाराबंकी के जी०आई०सी० ऑडिटोरियम में आयोजित सोशल मीडिया लोकसभा वॉलंटियर्स सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक एवं प्रदेश महामंत्री/प्रभारी अवध क्षेत्र संजय राय के साथ सम्मिलित हुआ।
भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी राजरानी रावत को ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील किया।
इस अवसर पर जिला प्रभारी अवनीश कुमार सिंह, अंगद सिंह, जि.अ. अरविंद कुमार मौर्य, विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा, दिनेश रावत, पूर्व विधायक बैजनाथ रावत, पूर्व एमएलसी हरगोविन्द, पूर्व जि.अ. सुधीर सिंह सिद्धू, सन्तोष सिंह, अवधेश श्रीवास्तव, शशांक कुशमेश एवं पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।