अयोध्या : खेत में घास काटने गई महिला की करंट लगने से हुई दर्दनाक मौत

बीकापुर, अयोध्या।
रविवार की सुबह बीकापुर विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैतीकला मजरा बरौली क्षेत्र में खेत में घास काटने गई एक वृद्धा महिला की करंट लगने के बाद मौत हो गई। घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में जहां एक और कोहराम मचा हुआ है तो वही पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के संबंध मे कोतवाल लाल चंद सरोज ने बताया कि थाना हैदरगंज क्षेत्र के ग्राम बैंतीकला मजरा बरौली निवासी स्वर्गीय काशीराम की पत्नी विमला देवी गांव में ही मथुरा सिंह के गन्ने खेत में घास काटने गई थी, जब यह महिला घास काट रही थी इस बीच खेत में गिरे विद्युत तार महिला की दराती से टच हो गई इसके बाद इस महिला की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।
परिजनों के द्वारा एम्बुलेंस से सीएचसी बीकापुर लाया गया जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने देखते ही मृत्यु घोषित कर दिया। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे उपनिरीक्षक रजत सिंह ने लिखा पढ़ी कर महिला के शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजवाया।

Related Articles

Back to top button
btnimage